जनपद का करीब 90 किमी हाईवे हुआ खस्ताहाल, तालबेहट से लेकर अमझराघाटी तक स्थिति बेहद खराब
एक किमी रोड पर करीब 1500 गड्ढे
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। जिले की सीमा में स्थित एनएच-44 झांसी-सागर हाईवे पर गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं। हालत यह है कि एक किलोमीटर की दूरी पर ही छोटे-बड़े करीब 1500 गड्ढे हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत गोविंद सागर बांध से अमझरा घाटी तक के हाईवे की है। वाहन चालकों का कहना है कि हाईवे पर टोल तो खूब वसूला जा रहा लेकिन सुविधाएं गोलमोल हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं लेकिन हाईवे कब गड्ढा मुक्त होगा इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जनपद की सीमा में करीब 90 किमी का झांसी-सागर हाईवे निकलता है लेकिन, वर्तमान में इस हाईवे पर गड्ढे ही गड्ढे हो रहे हैं।
तालबेहट से लेकर अमझराघाटी तक तो निकलना ही मुश्किल है। इस क्षेत्र में एक किमी के हाईवे पर सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे मिल जाएंगे। जबकि इस हाईवे से मालवाहक ट्रक, ट्रैक्टर, बस, कार, ट्रैक्टर, बाइक व टैक्सी सहित प्रतिदिन तकरीबन छह हजार छोटे-बड़े वाहन निकलते है।
ऐसे में कई वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। वहीं बड़े वाहनों में टूट-फूट हो रही है। वाहन चालकों का कहना है कि सरकार हाईवे से गुजरने पर जगह-जगह पर टोल स्थापित कर लोगों से रुपये वसूल कर रही है, लेकिन हाईवे पर गड्ढों को सही करवाने के नाम पर हीलाहवाली हो रही है।
ऐसा नहीं है कि इस खस्ताहाल हाईवे की जानकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को नहीं है, लेकिन जानकारी होने के बाद भी वह बेपरवाह बने हुए हैं और इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।
झांसी से ललितपुर 100 किमी में हैं दो टोल
ललितपुर से झांसी जाने के लिए मालथौन में टोल पर वाहन चालकों को टैक्स भरना पड़ता है। यदि झांसी जाना पड़े तो बबीना में भी टोल देना होगा। इसके बाद भी हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को सुविधाआें देने के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।
हाईवे पर वाहनों से टोल के रेट
वाहन टोल टैक्स
कार 85 रुपये
लोडिंग वाहन 140 रुपये
छह चक्का वाहन 290 रुपये
12 चक्का वाहन 315 रुपये
12 चक्का से अधिक 455 रुपये
(नोट: ये दरें फास्टैग लगे होने पर देनी होंगी)
हाईवे पर वाहन स्वामी टोल टैक्स अदा कर रहे, इसके बाद भी सड़क ठीक नहीं कराई जा रही है। गड्ढे होने से हादसे भी बढ़ रहे हैं।
-नरेंद्र सिंह, ट्रक चालक
नेशनल हाईवे पर गड्ढों से दिक्कत होती है, अचानक सामने गड्ढा आ जाता है तब बस बड़ी मुश्किल से कंट्रोल होती है।
-महेंद्र सिंह यादव
नेशनल हाईवे पर गड्ढों से गाड़ियों के टायर खराब होने के साथ ही हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।
-महेंद्र मयूर, प्रांतीय चेयरमैन, उद्योग व्यापार मंडल
हाईवे पर वाहन स्वामी टोल टैक्स अदा कर रहे, इसके बाद भी सड़क ठीक नहीं कराई जा रही है। गड्ढे होने से वाहन भी खराब हो रहे हैं।
-अनिल त्रिपाठी, बांसी