नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने चलाया अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर पालिका प्रशासन व पुलिस विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बुधवार को जेसीबी मशीन से मुख्य मार्ग पर घंटाघर से आजाद चौक तक अतिक्रमण अभियान हटाया गया।
शहर के बाजारों सहित मुख्य मार्ग की सड़कें अतिक्रमण का शिकार हैं। इससे वाहनों के आवागमन में सहित यातायात व्यवस्था में काफी परेशानी आती है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार को नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जेसीबी मशीन के साथ घंटाघर के पास पहुंचे। साथ में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद सहित पुलिस कर्मी थे। इसके बाद घंटाघर से आजाद चौक तक सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के जरिए हटाया गया। कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो कुछ ने अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत मांगी। लेकिन अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने कोई बात नहीं सुनी।
वहीं कुछ दुकानदार अपने आप ही अतिक्रमण को हटाने लगे। बताया कि अतिक्रमण अभियान आगे भी जारी रहेगा।
परियोजना अधिकारी की ईओ को जिम्मेदारी मिली
ललितपुर। राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला नगरीय विकास प्राधिकरण को भेजे पत्र में कहा कि जिला मुख्यालय की नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी को जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी के पदीय दायित्वों को निर्वहन के अतिरिक्त प्रभार प्रदान करें। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहाल चंद्र को एक और जिम्मेदारी निभानी होगी। ब्यूरो