कई गांवों के किसानों ने अधिकारियों को सुनाई पीड़ा

अमर उजाला ब्यूरो

मड़ावरा। मंगलवार को बारिश से बर्बाद हुए उड़द के पौधे लेकर किसान प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे। किसानों ने बताया कि अब उनके सामने फसल की लागत भी निकालनी मुश्किल है। अब सरकार को ही मदद करनी होगी। अधिकारियों ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत छपरौनी के ग्राम तिसगना, गढोलीखुर्द, मजगुवां, ग्राम पंचायत गिदवाहा, बम्होरीखुर्द से सैकड़ों किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी उड़द की फलियों में अंकुरण होने लगा। फलियां झड़कर नीचे गिरकर खराब हो रही हैं।

मूंग, उड़द और सोयाबीन की बर्बाद होती फसल को देखकर परिवार के भरण पोषण और आगामी खेती के लिए बढ़ते कर्ज को लेकर किसानों की हिम्मत टूटती नजर आ रही है। ग्रामीणों ने सरकार से फसलों का सामूहिक सर्वे कराते हुए पहले की भांति सभी किसानों को आर्थिक सहायता की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष धनसिंह कुशवाहा ने बताया कि अधिकांश किसानों ने जागरुकता की कमी से फसल बीमा नहीं कराया। शासन को सामूहिक आकलन कराते हुए मुआवजा देना चाहिए। वहीं, तहसील पाली अंतर्गत ग्राम जामुनधाना कलां के ग्रामीणों ने उप कृषि निदेशक को एक प्रार्थना पत्र दिया। पत्र पर ग्राम जामुनधाना कलां प्रधान बालकिशन, केहर सिंह, दीपेंद्र सिंह, सतेंद्र, सुरेंद्र कुमार दुबे, कृपाशंकर, दिनेश, गजराम, सुखपाल सिंह, ऊदल सिंह, शिवराज सिंह, सुरेश कुमार, लाखन सिंह सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बालाबेहट/पाली। किसानों ने बर्बाद फसल एसडीएम अशोक कुमार को दिखलाते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुआवजा व बीमा राशि दिलाने की मांग की है। ग्राम प्रधान दौलत राम साहू, महेश नगाइच, किसान यूनियन लोक शक्ति सुमित कटारे, मंडल महामंत्री माधव यादव, जमनी बंसल, करन अहिरवार आदि मौजूद रहे। पाली तहसील अंतर्गत ग्राम बरोदा बिजलोन के किसानों ने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राजेश कुमार, अमर सिंह, मानसिंह, राम मूर्ति, सतीश नामदेव, राजेंद्र तिवारी, सत्यनारायण, संतोष खिलान, रमेश नामदेव, प्रेम नारायण, कपिल तिवारी, बद्री प्रसाद, हजारी पाल, परमानंद, अमर सिंह, हर्बल सिंह, राय सिंह प्रधान आदि के हस्ताक्षर हैं। ब्यूरो

मुआवजा दिलाने की मांग

सौजना। गांव सौजना, जमुनझिर, जटौआ, सड़कोरा, लुहर्रा, नवागढ़, मैंनवार, पथराईं, जगारा, पंडाखेरा, नैकोरा, गौना, कुशमांड क्षेत्र की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकीं हैं। किसानों ने बीमा राशि दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन पर ग्राम सौजना से कृष्णकांत पाराशर (पूर्व प्रधान), राम सिंह (रामू दद्दा) ऊदल सिंह, अनुज राजा, हल्के, देवी सिंह शेहर सिंह, अंकित राजा, हरगोविंद साहू , रामकुमार साहू, वीरेंद्र साहू, भुमानी शंकर वैद्य, संजू वैद्य, देवेंद्र चचौदिया, हल्काई, अंकित पंडित, धर्मदास, श्योलाल सहरिया, रगबर विश्वकर्मा, भगोने रैकवार, कडोरी रैकवार, राजा राम पाल, मुलायम, रामकिशन, महेंद्र यादव, लल्लू यादव, बलवान यादव आदि के हस्ताक्षर थे। ब्यूरो

शीघ्र मुआवजा दिया जाए : कांग्रेस

ललितपुर। कांग्रेस ने मंगलवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोहम्मद अवेश को सौंपा। ज्ञापन में मुआवजा देने की मांग की। जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह, आशाराम तिवारी, रामभरोसे कुशवाहा, बहादुर अहिरवार, राकेश रजक, बिट्टू राजा, असलम खान, ऊदल सिंह पटेल, पर्वताला अहिरवार, खलक सिंह राजपूत, नवनीत किलेदार, वैभव जैन एड, मकरंद किलेदार, कुलदीप पाठक, नागेश रजक, सूर्याराजा बुंदेला, हरदेव सिंह, गोपी सहरिया, जगदीश यादव, बलराम सिंह राजपूत, रवि राजपूत, हरदेव सिंह राजपूत, दिनेश रजक, पहलवान सिंह, दीनदयाल चढ़ार, राहुल सेन, हरीश सूरी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *