
गोविंद सागर बांध
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में पाली जाखलौन बालाबेहट क्षेत्र में हुई बारिश से बुधवार की रात को एक बार फिर से गोविंद सागर बांध के गेट खोल दिए गए।
जनपद में बुधवार की शाम को पाली, जाखलौन व बालाबेहट क्षेत्र में हुई बारिश से शहजाद नदी में पामी कई आवक बढ़ गई। जिससे गोविंद सागर बांध के पूर्ण जलस्तर से अधिक तक जल स्तर पहुंचने लगा। बांध के जल स्तर को निर्धारित करने के लिए सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बांध के गेट खोलने के निर्देश दिए।
गेट खोले जाने से पूर्व बांध के निचले इलाकों में अनाउंस कराकर लोगो को अलर्ट रहने और नदी के आसपास न जाने की अपील की गई। इसके बाद रात को बांध के आठ गेट पांच पांच फुट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। सहायक अभियंता राजघाट निर्माण खंड हरिओम चक ने बताया कि पानी की आवक बांध ज्यादा होने पर गेट खोले गए हैं । जलस्तर निर्धारित तक पहुंचने के बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे।