– रविवार को ट्रैक धंसने से प्रभावित हुआ था रेल यातायात

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। रविवार को बारिश के चलते हेतमपुर-धौलपुर के बीच धंसे ट्रैक का निरीक्षण करने डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा पहुंचे। उन्होंने अफसरों को ट्रैक को दुरुस्त करने और लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। डीआरएम ने मुरैना, ग्वालियर स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

दरअसल, हेतमपुर-धौलपुर के बीच किमी संख्या 1288/33-34 पर बारिश के चलते ट्रैक धंस गया था। इसके चलते चार घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया। बुधवार को डीआरएम ने लैंड स्लाडिंग क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने चंबल ब्रिज का निरीक्षण करते हुए संरक्षा मानक परखे। डीआरएम ने मुरैना स्टेशन, रायरू मालगोदाम और ग्वालियर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, अमित गोयल, नितिन गुप्ता, अतुल यादव, मयंक शांडिल्य मौजूद रहे।

मजाक में खींची ट्रेन की चेन, 117 लोग पकड़े

झांसी। झांसी मंडल में यात्री ट्रेनों में खूब चेन पुलिंग कर रहे हैं। अगस्त मेें 117 यात्रियों ने चेन पुलिंग की। इनको आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। इनसे 51 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जबकि मंडल में चार से छह सितंबर तक चले अभियान में 96 अवैध वेंडर पकड़े गए। आरपीएफ अफसरों ने बताया कि चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ब्यूराे

भरतकूप स्टेशन पर रुकेगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस

झांसी। चित्रकूटधाम कर्वी में भाद्रपद अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के चलते कुछ ट्रेनों का भरतकूप और शिवरामपुर स्टेशन पर ठहराव किया गया। 13 से 15 सितंबर तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस का भरतकूप स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा। वहीं अहमदाबाद एक्सप्रेस शिवरामपुर स्टेशन पर रुकेगी।

सामान छिपाकर भागे अवैध वेंडर

झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन का बुधवार को स्टेशन प्रबंधक सीमा तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद अवैध वेंडर सामान छिपाकर भाग खड़े हुए। स्टेशन प्रबंधक ने सामान को जब्त करा लिया है। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *