विवि को चमकाने में जुटा बीयू प्रशासन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। पहले बीएड परीक्षा, फिर काउंसलिंग और फिर दीक्षांत समारोह के कारण नैक विजिट लगातार स्थगित की जा रही है। अब अक्तूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में नैक विजिट हो सकती है। इसे लेकर विवि प्रशासन बीयू को चमकाने में लगा हुआ है।
बुंदेलखंड विवि में नैक ग्रेडिंग के लिए टीम पहले अगस्त माह में आने वाली थी, लेकिन बीएड परीक्षा, बीएड काउंसलिंग और दीक्षांत समारोह के कारण निरीक्षण कार्यक्रम स्थगित किया गया था। सके चलते नैक निरीक्षण के लिए अक्तूबर माह तय हुआ है।
वहीं विवि को सुधारने में बीयू प्रशासन लगा हुआ है। बीयू में रंगाई-पुताई से लेकर, लाइट, शिक्षक और मेधावी बोर्ड आदि लगाए जा रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों की शिकायतों के बाद कुलपति ने विभागों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। जिसमें समय से शिक्षकों की उपस्थिति, पढ़ाई आदि जांच कर रहे हैं।
कुलपति मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि नैक विजिट के लिए बीयू की तैयारी पूरी है। नैक विजिट अक्तूबर में प्रस्तावित है।