अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शिवपुरी (मध्य प्रदेश) से 2 दिन पहले लापता हुए युवक का दो टुकड़ों मेंं बंटा शव सीपरी बाजार के अंबावाय इलाके में रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। पुलिस युवक के खुदकुशी करने की बात कह रही है जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है उसकी हत्या करने के बाद शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
शिवपुरी के प्रजापति मोहल्ला निवासी विकास प्रजापति (23) पुत्र बसंत शिवपुरी में बिजली विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर था। सोमवार दोपहर विकास अपनी मां सिया देवी से ऑफिस जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम करीब छह बजे तक वह घर नहीं लौटा। काफी देर होने पर परिजनों ने ऑफिस में पता लगाया। यहां मालूम चला कि उसने छुट्टी ली हुई है। वह ऑफिस पहुंचा ही नहीं था। परिजनों ने पुलिस के पास पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। उधर, मंगलवार देर-रात उसका शव थाना सीपरी बाजार के अंबावाय गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा मिला। सिर से धड़ अलग था। परिजनों ने थाने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। युवक के मौत की खबर घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक विकास दो भाइयों में बड़ा था। बहन की शादी हो चुकी है जबकि वह अविवाहित था। भाई एवं उसके फूफा रामकिशोर का कहना था कि विकास घर का इकलौता कमाने वाला था। इसके पहले विकास कभी झांसी नहीं आया। उसकी हत्या किसी रंजिश में की गई। वहीं, सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला का कहना है कि शरीर पर ट्रेन की चपेट में आने के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी।