संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:47 PM IST
कदौरा। बिजली विभाग अब बिलिंग प्रणाली मजबूत करने जा रहा है। जिसमें मीटर रीडर मौके पर जाकर अपडेटेड बिजली का बिल देंगे और भुगतान की राशि भी जमा करेंगे। इस सॉफ्टवेयर से उनकी लोकेशन का भी पता चलता रहेगा। इससे 24 घंटे में उपभोक्ता का बिल अपडेट हो जाएगा।
अभी तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बिलिंग प्रणाली के चलते विभाग को महीने भर में पूरा डाटा तैयार कर पाने में मुश्किल होती थी। ऐसे में उपभोक्ताओं की बिलिंग नहीं होने से शिकायतें आती रहतीं थीं। अब बिलिंग सॉफ्टवेयर के अपडेटेड वर्जन का इस्तेमाल करना होगा। पावर कॉरपोरेशन शहर की बिलिंग के लिए एचसीएल व ग्रामीण इलाकों के लिए एम पावर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है। अब दोनों क्षेत्रों के लिए ओरिकल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल शुरू किया गया है। उपभोक्ताओं का बिल बनाते समय रीडर की लोकेशन ट्रेस होगी।
एसडीओ राजेश पटेल ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर में रियल टाइम सुविधा के कारण उपभोक्ताओं का बिल तुरंत अपडेट हो जाएगा। मीटर रीडर अब बिल निकालने के साथ ही भुगतान भी जमा कर सकेंगे। विभाग को शहरी व ग्रामीण इलाकों की अलग अलग बिलिंग नहीं करनी पड़ेगी।