कोंच। महिला मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बुधवार को एंटी रोमियो दल में शामिल सदस्यों ने स्कूल-कॉलेज के साथ साथ नगर के प्रमुख चौराहों पर भी महिलाओं, युवतियों व छात्राओं से संवाद स्थापित किया। महिलाओं व युवतियों को घरेलू हिंसा, छेड़खानी जैसी घटनाओं की जानकारी पुलिस को देने की बात कही।
एंटी रोमियो दल के कांस्टेबल अंजीव कुमार और महिला कांस्टेबल प्रीति त्यागी ने कस्बे के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, एसआरपी इंटर कॉलेज सहित पंचानन चौराहा, मार्कंडेयश्वर तिराहा आदि स्थानो पर महिलाओं, युवतियों व छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी समय कहीं पर भी अगर कोई समस्या अथवा परेशानी सामने आती है तो बगैर किसी डर के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकती हैं। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा, यौन शोषण, छेड़खानी जैसी घटनाओं पर चुप न बैठें, बल्कि सामने आकर प्रतिरोध करें ताकि आरोपियों को कानून द्वारा सजा दिलाई जा सके। इस दौरान एंटी रोमियो दल के सदस्यों ने जानकारियों से युक्त पत्रक भी बांटे।