कोंच। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण को लेकर कर्नल नीलेश कुमार झा के निर्देशन में कस्बे के एसआरपी इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। जिसमें टीकाकरण के महत्व की जानकारी देते हुए आवश्यक रूप से टीके लगवाने की अपील की गई।
बैनरों और तख्तियों पर लिखे स्लोगन के माध्यम से बताया गया कि पांच तक के बच्चों व गर्भवती को आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाना चाहिए। कर्नल नीलेश ने अपील करते हुए छात्रों ने कहा कि अभिभावकों को बताएं, छूटे हुए सभी बच्चों का टीकाकरण समय से हो इसके लिए माता पिता अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। एसआरपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर रैली नया गांधीनगर में होकर जगह जगह रुककर लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक करते हुए हुए पुन: विद्यालय वापस लौटी।
इस दौरान एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा, उरई से सूबेदार सुरेंद्र कुमार, सूबेदार धन्ना, नायब सूबेदार मोहम्मद कलाम, हवलदार धर्मेंद्र, अध्यापक शैलेंद्र मोहन बसेड़िया आदि मौजूद रहे।