Indecent behavior with student during neet coaching viral video

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर की एक नीट कोचिंग के टीचर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। छात्रा ने यह बात परिजन को बताई तो परिजन भड़क उठे और सीधे कोचिंग पहुंच गए। कोचिंग से ही टीचर की कुटाई शुरू कर दी और पीटते हुए उसे थाने लाए। परिजन ने टीचर को निर्वस्त्र करके पूरे रास्ते पीटा। मामला तुकोगंज इलाके की कोचिंग का है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने छात्रा से बातचीत करने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कैंटीन में मैगी खाने के लिए बुलाया

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि खरगोन की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा इंदौर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रही है। छात्रा के परिजन ने बताया कि मंगलवार को 17 वर्षीय छात्रा को इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले टीचर शैलेंद्र पांडे ने कैंटीन में मैगी खाने के लिए बुलाया। जहां बात करते-करते छात्रा के साथ टीचर ने अश्लील हरकत की। यह जानकारी छात्रा द्वारा परिजन को दी गई, परिजन रात में ही इंदौर के लिए निकले और सुबह इंस्टीट्यूट पहुंचे। जहां शैलेंद्र पांडे से बातचीत के दौरान विवाद हो गया। जिसके बाद छात्रा के परिजन शैलेंद्र पांडे को पीटते हुए थाने ले आए।

वीडियो वायरल हुए

टीचर के पिटाई करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए हैं। इसमें वह रोता हुआ दिखाई दे रहा है। परिजन का आरोप है कि कोचिंग में बातचीत के दौरान विवाद हुआ इसके बाद पिटाई की गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *