Yogi's entry in Madhya Pradesh elections, Yogi on Indore Ujjain tour without Shivraj

योगी आदित्य नाथ इंदौर आ रहे है।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता सिर्फ उत्तरप्रदेश तक सीमित नहीं है। दूसरे प्रदेशों में भी योगी कार्यकर्ता और जनता के बीच पसंद किए जाते है। मध्य प्रदेश में भी अक्सर योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना राजनीतिक तौर पर  की जाती रही है। मामा की इमेज वाले शिवराज जब मंच से ‘माफिया को जमीन में गाड़ दूंगा’ और ‘दुष्टों के लिए वज्र हुं मैं’ जैसे बयान देते थे तो यह बात होने लगी थी कि शिवराज अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी इमेज बनाना चाहते है।

तीन माह बाद मध्य प्रदेेश में चुनाव होना है और आयोजन के बहाने से मध्य प्रदेश के चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो रही है। आश्चर्य की बात है कि योगी इंदौर और उज्जैन के चार आयोजनों में भाग लेंगे, लेकिन उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में बड़ी चर्चा भी है।

सूत्रों के अनुसार योगी की मध्य प्रदेश यात्रा की जानकारी भोपाल वालों को भी पहले नहीं थी। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन योगी को इंदौर में  अहिल्या देवी की पालकी में शामिल करने के लिए आंंमत्रित कर चुकी थी। पहले उनका इंदौर आना तय नहीं था, लेकिन फिर अचानक योगी ने इंदौर के आयोजनों में भाग लेने की सहमति दी। उत्सव समिति को दूसरी मर्तबा आयोजन के आंमत्रण पत्र प्रकाशित कराने पड़े।

प्रचार में भी योगी की तस्वीर, शिवराज से बड़ी

अहिल्या देवी की पालकी यात्रा में आने की जानकारी मिलने के बाद मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने शिवाजी प्रतिमा लोकार्पण भी योगी आदित्यनाथ से कराने का फैसला लिया। मेयर भार्गव दो माह पहले लखनऊ गए थे और उन्होंने योगी आदित्यनाथ से आधे घंटे तक मुलाकात की थी। शिवाजी प्रतिमा लोकार्पण के लिए सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है। उसमें भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बड़ी फोटो योगी आदित्यनाथ की है, जो चर्चा का विषय है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें