MP News: Lokayukta caught school teacher and peon red handed taking bribe of Rs 1.5 lakh

(साकेंतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकायुक्त पुलिस ने बैतूल में एकलव्य मॉर्डन रेजिडेंशियल स्कूल के शिक्षक मोहन तिवारी और गार्ड गुल्लू सिंह को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। आरोपी मेस संचालन की सामग्री और उपकरण के भुगतान के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। 

लोकायुक्त पुलिस को भोपाल निवासी आलोक कुमार सिंह ने शिकायत की थी। आलोक कुमार मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से शासकीय विभागों में उपकरण एवं सामग्री की सप्लाई की जाती है एवं एकलव्य मॉडर्न रेसीडेंशियल स्कूल शाहपुर जिला बैतूल में मेस संचालन कार्य किया जा रहा है। आवेदक ने बताया कि उससे सामान सप्लाई और मेस संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। लोकायुक्त ने शिकायत को सत्यापन कराया, जिसके सही पाए जाने पर मंगलवार को शिक्षक इंद्र मोहन तिवारी और उसके साथी गार्ड गुल्लू सिंह को रिश्वत लेते पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें