
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होना है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें भिंड एसपी मनीष खत्री पर भाजपा के इशारे पर थाना प्रभारियों की पदस्थापना करने का आरोप लगाया है।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में भाजपा पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि भिंड जिले में ब्राह्मण, राजपूत समेत अधिकाशं जाति के मतदाता अपनी जातियों के प्रत्याशियों को मतदान करते है। उन्होंने लिखा कि लहार विधानसभा क्षेत्र में मेरे अनुरोध करने के बाजवूद पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अधिकाशं थानों में ब्राह्मण थाना प्रभारियों की तैनाती कर दी। इनमें से अधिकतर थाना प्रभारियों के रिश्तेदार भाजपा के नेता है।
न्होंने कहा कि लहार, मेहगांव और अटेर में मंत्रियों के हिसाब से थानेदारों की तैनाती की गई। लहार में ज्यादातर थानेदार ब्राह्मण समाज के है। गोविंद सिंह ने लिखा कि जिस तरीके से जिम्मेदारी दी गई। थानेदारों को उससे निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।