– 15 सितंबर को भी जारी रहेगी आवंटन प्रक्रिया
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया 13 व 15 सितंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
बेसिक शिक्षा परिषद ने जून में अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए थे। इसमें करीब 181 शिक्षक गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए। इन सभी शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में ज्वाइन कर लिया था। लेकिन विद्यालय आवंटित नहीं हो पाए थे। यह सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। अब इन शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 13 सितंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 11 बजे से चार बजे तक प्रधानाध्यापकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
इसके बाद 14 सितंबर को सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया की जाएगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया करने के लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि जनपद लौटे शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 13 और 14 सितंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विद्यालय आवंटन का काम किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।