चकबंदी अधिकारी और कर्मचारियों पर विपक्षियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी दस्तावेज में हेरफेर करने का आरोप भी लगाया

पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया, सड़क पर लगा जाम

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। चकबंदी प्रक्रिया से परेशान एक किसान ने मंगलवार की दोपहर कलक्ट्रेट परिसर में स्थित चकबंदी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। वह अर्धनग्न होकर सड़क पर लेट गया। उसने चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी दस्तावेज में हेरफेर करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान कलक्ट्रेट रोड पर जाम लग गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसान को समझा-बुझाकर वहां से हटाया।

मंगलवार की दाेपहर कलक्ट्रेट परिसर में स्थित चकबंदी कार्यालय में कई किसान अपने-अपने काम करवाने में लगे थे। इसी दौरान एक किसान चकबंदी कार्यालय के बाहर कलक्ट्रेट परिसर से होकर विकास भवन की ओर जाने वाली सड़क पर एक कार के सामने आ गया और शर्ट उतारकर सड़क पर लेट गया।

यह देख कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद अधिवक्ता व वादकारी मौके पर पहुंचे तो उसने अपना नाम संजय निवासी कस्बा महरौनी बताया। संजय ने बताया कि चकबंदी अधिकारियों व कर्मचारियों ने विपक्षियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर पूर्व से दाखिल जमीन का नक्शा नजरी बदल दिया है। संजय ने बताया कि चकबंदी न्यायालय को आबादी की भूमि का वाद सुनने का क्षेत्राधिकार नहीं है। न्यायालय परगना अधिकारी महरौनी द्वारा मौजा महरौनी पंकज कुमार बनाम गांव सभा में वादग्रस्त आराजी आबादी घोषित हो चुकी है।

मौके पर पेट्रोल पंप व कमरों का निर्माण है। आदेश खतौनी में दर्ज हो चुका है। आरोप है कि सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर पूर्व से दाखिल जमीन का नक्शा नजरी बदल दिया गया है।इस दौरान उसके प्रदर्शन से सड़क पर दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। कोतवाली पुलिस ने किसान को समझाकर मौके से हटाया।

संजय से हाईकोर्ट के आदेश संबंधी कागज दो माह से मांगा जा रहा है। लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा रहे हैं और तारीख आगे बढ़वाते जा रहे हैं। मंगलवार को संजय चकबंदी कार्यालय आए और मामले में एक माह की तारीख मांगने लगे। एक माह की तारीख न मिलने के कारण संजय ने कार्यालय के बाहर कलक्ट्रेट परिसर में सड़क पर प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।-राकेश कुमार, चकबंदी अधिकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें