कचहरी में की सभा, जताया विरोध
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। हापुड़ की घटना से गुस्साएं अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कचहरी से पुरानी तहसील तक जुलूस निकालकर जमकर रोष जताया। उन्होंने कहा कि वकीलों पर लाठी चार्ज करने वाले पुुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने के बाद ही वह काम पर लौटेंगे।
जिला बार एसोसिएशन की अगुआई में अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे और न्यायालय गेट के सामने बैठ गए। उन्होंने कहा कि हड़ताल के कई दिन बीतने के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उप्र बार एसोसिशन के आव्हान पर यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष बृजेंद्र जैन, महामंत्री महेंद्र जैन सहित कई प्रमुख अधिवक्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।