– बीयू कॉलेजों को भेज चुका है स्नातक, परास्नातक की पहली मेरिट सूची
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय, अनुदानित और स्ववित्त पोषित कॉलेजों को पहली मेरिट सूची भेजी जा चुकी है। अब 20 सितंबर तक कॉलेजों में प्रवेश कंफर्म होंगे। 22 सितंबर तक दूसरी मेरिट जारी हो सकती है।
बुंदेलखंड विवि से संबद्ध करीब साढ़े तीन सौ कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। बीयू प्रशासन ने पहले 28 अगस्त को मेरिट सूची जारी करने की बात कही थी। मगर वेबसाइट की समस्या होने के चलते मेरिट सूची कॉलेजों की लॉग इन पर जारी नहीं हो पाई। इसके बाद बीयू प्रशासन ने पांच से 15 सितंबर तक के लिए प्रवेश खोल दिए। इसी बीच विवि प्रशासन ने कॉलेजों की पहली मेरिट सूची भी जारी कर दी। इस सूची के छात्रों को प्रवेश कंफर्म कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि 22 सितंबर तक दूसरी मेरिट जारी होने की संभावना है।
केंद्राध्यक्षों से मांगा छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा
झांसी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित सम सेमेस्टरों की 22 अगस्त से शुरू हुईं परीक्षाएं 28 सितंबर तक चलनी हैं। सर्वर में समस्या के चलते परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, अनुपस्थिति का विवरण ऑनलाइन जमा नहीं हो सका। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि अब सर्वर की समस्या का समाधान हो चुका है। जो केंद्राध्यक्ष परीक्षा से संबंधित उपस्थिति, अनुपस्थिति का विवरण दर्ज नहीं कर सके हैं, वो तिथिवार, प्रश्नपत्रवार अंकित करें। ताकि, रिजल्ट घोषित करने में कोई अवरोध न हो। ब्यूरो