अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सीपरी बाजार में पॉल कॉलोनी के पास स्थित रेलवे क्राॅसिंग पार करते समय एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रॉसिंग बंद होने के बाद युवक क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान गाड़ी के आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया। युवक परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत से पत्नी समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
पॉल कॉलोनी निवासी बृजेश बाथम (35) पुत्र रमेश बाथम प्राइवेट काम करके परिवार का पालन-पोषण करता था। परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह वह दुकान से सामान लाने के लिए निकला था। सड़क से न जाकर वह कॉलोनी के पीछे की रेलवे क्रॉसिंग को पार करके जा रहा था। जैसे ही वह ट्रैक पर पहुंचा अचानक से मालगाड़ी आ गई। उसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में पत्नी समेत दो बच्चे हर एवं अंश हैं। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।