अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सीपरी बाजार के लकारा गांव में दसवीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी सुसाइड करने की वजह से परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। छात्र की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लकारा निवासी अरविंद खेती करते हैं। उनके तीन लड़कों में सबसे बड़ा शिवम 15 सरकारी स्कूल में दसवीं का छात्र है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल खराब होने की वजह से वह उसे ठीक कराने उनाव बालाजी गया था। वहां से लौटकर दोपहर में घर आया। उसके बाद अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद शिवम की भांजी ने ठंडा पानी मांगने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। पिता अरविंद ने भी कई आवाज लगाईं लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं आया। शक होने पर परिजनों के दरवाजा तोड़ने पर अंदर शिवम का शव फंदे से लटका हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी। यह दृश्य देख उसके पिता अरविंद गश खाकर गिर पड़े। परिजनों ने आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा। तब तक सूचना मिलने पर पीआरवी भी पहुंच गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक छात्र के सुसाइड करने की वजह परिवार के लोग नहीं बता सके। परिजनों का कहना है कि किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं हुआ, ऐसे में उसके फांसी लगाने की वजह मालूम नहीं चल पा रही है। आत्महत्या करने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें