
गोवा सीएम प्रमोद सावंत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि ग्वालियर बीजेपी की तपोभूमि है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजमाता सिंधिया और अटल जी कर्मभूमि है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे ग्वालियर आने का मौका मिला है। कल भी मैं जन आशीर्वाद यात्रा में था, इस यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है यहां बीजेपी बहुमत से चुनाव जीतेगी। शिवराज सिंह के काम पर जनता मोहर लगाएंगी।
अंत्योदय के लिए एमपी की सरकार काम कर रही है। नक्सलवाद को खत्म किया गया और एमपी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए जानी जाती है। पहले लाडली लक्ष्मी और अब लाडली बहना के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है। वहीं पंचायत में पचास फीसदी आरक्षण महिलाओ को दिया। पुलिस और अन्य जॉब में आरक्षण दिया। बीजेपी सरकार ने हर हाथ को काम दिया। वहीं, कांग्रेस ने केवल हाथ दिखाया, सबसे अधिक कृषि फंड लेने वाला राज्य एमपी है। हर घर शुद्ध जल पहुंचाने का काम किया गया है। केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद एमपी में डबल इंजन की सरकार ने तेजी से विकास किया है।
स्टालिन के बयान पर कहा, यह सोची समझी साजिश के तहत सनातन को खत्म करने का प्रयास है। लेकिन जनता समझदार है, वह इस नए गठबंधन को हो खत्म कर देगी। नाम बदलने से कोई फायदा नहीं नियत तो वही है। सनातन धर्म मुगलों और अंग्रेजो के शासन में खत्म नहीं हुआ वो अब क्या होगा।
गोवा के CM प्रमोद सावंत ने दावा किया है मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है। मेरा दावा है और विश्वास है, प्रदेश में बीजेपी की सरकार डबल इंजन की सरकार जी पूरी मैच्योरिटी के साथ आएगी और जिस तरह से हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी उर्फ मामा जी जो कार्य किया है, एक बार फिर लोग उनको चुनकर देंगे। यह बात में निश्चित रूप से कहता हूं।