उरई। हापुड़ व अन्य जिलों में वकीलों की हत्या एवं उत्पीड़न के विरोध स्थानीय अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा। बार कौंसिल के निर्णय पर सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिला जजी गेट पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया और अधिवक्ता एक्ट लागू करने की मांग की। इस दौरान जिला बारसंघ अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत, हेमंत द्विवेदी, धीरेंद्र तिवारी, विश्वदीप राव, संजीव तिवारी, मैराज सिद्दीकी, गोविंद चतुर्वेदी, सौरभ सोनी, सौरभ पांडेय, ऋषि पटेल, राजेश चतुर्वेदी, विशंभर जाटव, अवधेश निरंजन, मतलूब चंदेल आदि मौजूद रहे।
कोंच। वकीलों के प्रदर्शन में सोमवार को नोटरी अधिवक्ताओं व ओथ कमिश्नर ने भी साथ दिया।
बार कोंच के वकीलों ने सोमवार को अध्यक्ष हरी सिंह निरंजन की अगुवाई में न्यायिक कार्य नहीं किया और बार एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए अपनी एकता व एकजुटता प्रदर्शित की। बार अध्यक्ष ने कहा कि जब तक हापुड़ के वकीलों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक सभी अधिवक्ता बार काउंसिल के निर्णय के साथ खड़े हैं। इस दौरान महामंत्री नरेंद्र पुरोहित, अवधेश द्विवेदी, श्रीराम गुप्ता, रामकुमार खरे, संजीव तिवारी, वीरेंद्र जाटव, केके श्रीवास्तव, दीनानाथ निरंजन, रामशरण कुशवाहा, योगेंद्र अरूसिया, मनोज दूरवार, जितेंद्र पांडे, ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप सौनकिया, नरेंद्र तिवारी, राघवेंद्र, अनंत पाल सिंह, माताप्रसाद, रामलखन कुशवाहा आदि शामिल रहे।
जालौन। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के तत्वावधान में सोमवार को भी अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान अधिवक्ता उमेश दीक्षित, संतोष यादव, गोल्डी अवस्थी, महेश सोनी, अंबिका प्रसाद, जयप्रकाश श्रीवास्तव, भूपेंद्र लिटौरिया, अनूप गुप्ता, कमल कुशवाहा, बृजमोहन कुशवाहा, मोहम्मद तारिक, अनूप गुप्ता, अमित श्रीवास्तव आदि रहे।
कालपी। बारसंघ अध्यक्ष जयकिशोर कुलश्रेष्ठ, महामंत्री राजेश यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। यह पैदल मार्च तहसील कैंपस से शुरू होकर सिविल कोर्ट के बाहर से होते हुए एसबीआई बैंक कालपी के सामने स्टेशन चौराहा तक पहुंचा। जहां पर अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान राजेश, रामकुमार तिवारी, गयादीन अहिरवार, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, शिवसिंह राठौड़, अवधेश सोलंकी, मनोज जाटव, रविंद्र श्रीवास्तव,रामलखन, विजय यादव, प्रदुम्न विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। (संवाद)