आटा। ददरी गांव में फुंका पड़ा ट्रांसफार्मर चार दिन बाद भी बदला नहीं जा सका। जिससे 200 घरों में बिजली- पानी की संकट बना हुआ है। बिजली न आने से गुस्साए उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

डकोर ब्लॉक के ग्राम ददरी में चार बिजली ट्रांसफार्मर रखे हैं। जो पूरे गांव में बिजली सप्लाई करते हैं। चार दिन पहले आंगनबाड़ी केंद्र के पास रखा 63 केवी का ट्रांसफार्मर अचानक तेज आवाज के साथ फुंक गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग अधिकारियों को दी थी। लेकिन अभी तक बदला नहीं जा। 63 केवी के ट्रांसफार्मर खराब होने से 200 घरों में अंधेरा पड़ा।

गांव निवासी नरपत सिंह, फूलसिंह, शिवकुमार, महेश, इंद्रपाल, हरिसिंह, निर्दोष, गोपाल, चरन सिंह, रामकुमार, पवन, संतोष, जयहिंद, राधाचरण, कौशल किशोर, देवसिंह राजपूत आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने से पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशान होने पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी उसको नहीं बदला गया। बारिश का समय चल रहा है। रात के समय कीड़े मकोडे़ निकलते हैं। उनका भी डर रहता है।

अवर अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि जानकारी मिली है। जल्द फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें