कुठौंद। प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में तेज बहादुर को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को कुठौंद ब्लॉक की मदारीपुर बीआरसी में हुई। इसमें शिक्षक संघ का ब्लॉक निर्वाचन संघ के संरक्षक गौतम त्रिपाठी, चुनाव पर्यवेक्षक भानुप्रताप सिंह यादव,धर्मेंद्र चौहान, आकाश द्विवेदी, दर्शन यादव के पर्यवेक्षण में हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक मंत्री पद के लिए एक एक आवेदन प्राप्त होने की दशा में चुनाव सर्वसम्मति एवं निर्विरोध संपादित हुआ।
निर्विरोध निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर तेजबहादुर चौहान एवं मंत्री पद पर अश्वनी यादव निर्वाचित हुए। ब्लॉक स्तर पर शिक्षक संघ का चुनाव छह साल बाद हुआ है। चुनाव को लेकर शिक्षकों में उत्साह था। निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर किसी भी अध्यापक का शोषण नहीं होने देंगे। शिक्षक मर्यादा के तहत सभी अध्यापकों को एकता के सूत्र में पिरोकर ब्लॉक को जिला स्तर पर श्रेष्ठ ब्लॉक के रूप में प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान में बुद्धसिंह कुशवाहा, अजय सिंह राजावत, काशी प्रसाद राठौर, लालजी साहू, यशवंत पाल, कपिल सोनी, गुलजार आलम, अभिषेक माहेश्वरी, आदिल खान, उमेश मिश्र, अनूप निरंजन, राकेश यादव, जयेंद्र यादव, अंबुज मिश्र, गीता चौहान, रीता यादव, रचना निगम, ऋचा यादव, वंदना, विभा, प्रीति वर्मा, अलका यादव, पूनम आदि मौजूद रहे।