उरई (जालौन)। कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर सोमवार की रात डाउन पर जा रही झांसी पैसेंजर के इंजन में मलासा के पास दो सांड़ टकरा गए। जिससे पुष्पक एक्सप्रेस समेत दो पैसेंजर ट्रेनें ढाई घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रहीं। इससे यात्रियों में परेशानी होनी पड़ी।
लखनऊ से झांसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सोमवार की रात 11.03 बजे मलासा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी दो सांड़ इंजन से टकराकर फंस गए। चालक ने इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रूम और मलासा स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना पर पहुंची इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने कटर मशीन से सांड़ के अवशेषों को बाहर निकाला। करीब ढाई घंटे से अधिक मशक्कत के बाद मालगाड़ी को 1.40 बजे रवाना किया गया। पीछे से आ रही लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस भी रात 12:36 बजे से 1:45 बजे एक घंटा 09 मिनट तक खड़ी रही।
आरपीएफ उरई के प्रभारी देशराज सिंह ने बताया कि ट्रैक पर अचानक दो सांड़ आकर इंजन से टकराकर फंस गए थे। इंजीनियरिंग की टीम ने निकालकर रात 1:41 बजे ट्रैक को बहाल किया गया। झांसी लखनऊ पैसेंजर उरई स्टेशन पर अपने निर्धारित समय रात 9:21 के स्थान पर रात 3:12 बजे लगभग छह घंटे देरी से पहुंची। पुष्पक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 12.37 बजे के स्थान पर 2.32 बजे पहुंची। इसके चलते झांसी, भोपाल, नासिक, मुंबई आदि स्थानों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।