Disabled couple approaches collector with their problems after marriage

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुई। जनसुनवाई में आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने एक नव विवाहित दिव्यांग दंपत्ति को शादी का उपहार दिया। इन्हें मिलाकर आज कुल 18 दिव्यांगों को स्कूटी वाहन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वीकृत किए। साथ ही उन्होंने जनसुनवाई में आए अन्य जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आवश्यकता के अनुरूप मदद दी।

    जनसुनवाई में आज कलेक्टर जब दिव्यांगों के बीच उनकी समस्या सुनने पहुंचे तो पता चला की वहां एक नव विवाहित दिव्यांग दंपत्ति भी मौजूद है। कलेक्टर ने उनसे चर्चा की। चर्चा के दौरान दिव्यांग अजय सुनहरे ने बताया कि मैंने हाल ही में दिव्यांग पूजा से शादी की है। शादी के मात्र तीन महिने ही हुए हैं। हम दोनों दिव्यांग हैं। मैं एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता हूं। कार्य स्थल पर आने जाने में बेहद मुश्किल आती है। हम बाणगंगा में रहते हैं। घर से फैक्ट्री तीन-चार किलोमीटर दूर है और आने-जाने का कोई साधन नहीं है। परिवार की स्थिति भी ऐसी नहीं है कि हम कोई वाहन खरीद सकें। कलेक्टर ने गंभीरता से समस्या सुनकर दिव्यांग दंपत्ति को शादी का तोहफा देते हुए स्कूटी वाहन स्वीकृत की। 

मेडिकल मशीनों, मकान की किश्तों में भी की मदद

जनसुनवाई में आज पूर्व में प्रधानमंत्री आवास सहायता के तहत आवास की सहायता प्राप्त कर चुके दिव्यांग दंपत्ति केदार पटेल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। मेरी आमदानी बेहद कम है। किस्त भरने में भी दिक्कत आ रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किस्त की राशि कम करने के लिये रेडक्रॉस से दो लाख रूपए की राशि ऋण खाते में जमा करने के निर्देश दिए। इसी तरह कॉकलियर इनप्लांट की मशीन खराब होने पर तकनिकी जांच कराने के निर्देश भी दिए गए। कॉकलियर इनप्लांट की मशीन एक बालक आदित्य सोलंकी को वर्ष 2017 में लगायी गई थी। जनसुनवाई में आज एक बालक जो कि निराश्रित है को 15 हजार रूपए रेडक्रॉस से मंजूर किए गए। साथ ही निर्देश दिए गए कि इस बालक को बाल आर्शीवाद योजना के तहत भी लाभ दिया जाए। जनसुनवाई में आज अपर कलेक्टर सपना लोवंशी तथा रोशन राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *