Husband's illicit relationship cheating with a female policeman

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


एक पुलिस आरक्षक की पत्नी पुलिस जनसुनवाई में पति की शिकायत लेकर पहुंची। पत्नी ने पति पर अवैध संबंध और मारपीट का आरोप लगाया। पत्नी ने 2009 में पहला केस दर्ज करवाया था। पत्नी का कहना है कि केस के बाद भी वह मुझे और परिवार को परेशान कर रहा है। केस दर्ज होने के बाद से वह उससे अलग रह रही है लेकिन पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। 

मंजू नामक महिला मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंची। मीडिया से चर्चा करते हुए मंजू ने बताया कि जब वह 14 वर्ष की थी तो उसका विवाह विजय चौहान निवासी अजमेरा जिला धार से हो गया था। वर्ष 2003 में जब विजय चौहान और मंजू की शादी हुई थी वक्त विजय पढ़ाई कर रहा था। शादी के कुछ वर्षों बाद 2009 में विजय चौहान द्वारा अपनी पत्नी मंजू के साथ मारपीट की गई। उस समय विजय चौहान की नौकरी लगने ही वाली थी। इस वक्त उसने अमझेरा जिला धार थाने में मारपीट की शिकायत की लेकिन ससुराल वालों के दबाव में आकर वर्ष 2009 में केस वापस ले लिया गया। इसके बाद विजय चौहान पुलिस आरक्षक में भर्ती हो गया।

दो बेटे, कैसे करूंगी भरण पोषण

मंजू ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसका एक बालक 12वीं क्लास में और दूसरा बालक 7वीं क्लास में पढ़ रहा है। दोनों बालकों के साथ खुद के भरण पोषण के लिए कई बार मंजू पुलिस कंट्रोल रूम में आवेदन दे चुकी है लेकिन पुलिस अधिकारी उसकी किसी प्रकार से कोई मदद नहीं कर रहे हैं। 

महिला आरक्षक से पति के अवैध संबंध

मंजू ने बताया कि विजय की पुलिस में भर्ती होने के बाद उसने एक महिला आरक्षक से संबंध बनाए। वह कई बार महिला आरक्षक के साथ विजय को रंगे हाथों पकड़ चुकी है। मंजू ने बताया कि वह इसकी शिकायत परिवार के साथ पुलिस थाने में भी कर चुकी है। अब उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और दहेज प्रताड़ना और भरण पोषण का केस लगाया है। वह पुलिस जनसुनवाई में इसलिए आई थी क्योंकि उसका आरोप है कि विजय उसे अभी भी परेशान करता है। उसने पुलिस अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें