ashneer grover swachhata award apologized to Indore

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


बड़बोले अशनीर ग्रोवर ने रविवार को कहा कि इंदौर ने स्वच्छता अवार्ड खरीदा है। फिर उसे ठीक करने की कोशिश भी की। इसके बाद जब सियासी बवाल मचा और एफआईआर दर्ज हो गई तो ट्विटर पर आ गए। बोले कि ‘सॉरी। नॉट सॉरी।’ इंदौर के लोगों से माफी मांगता हूं। नेताओं से नहीं। 

एफआईआर दर्ज होने के बाद ग्रोवर ने अपने विवादास्पद बयान का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। उसके साथ लिखा- “सॉरी। नॉट सॉरी। इंदौर को सॉरी। आप लोग महान हैं और आपका शहर भी। लेकिन हर जगह नेताओं को चैन नहीं पड़ता। भोपाल बनाम इंदौर को लेकर हंसी-ठिठोली में बोली गई बात पर अनावश्यक रूप से राजनीति की जा रही है। दर्शकों ने भी आनंद उठाया। किसी को बुरा लगने के लिए कहा नहीं था। किसी को बुरा भी नहीं लगा। जो लोग वहां मौजूद थे, उन्हें तो बुरा नहीं लगा। लेकिन किसी नेता से माफी नहीं मांगूंगा। कभी नहीं। कोई भी पार्टी हो। एफआईआर कर लो। केस कर लो। कोई फर्क नहीं पड़ता- मैं पीछे नहीं हटने वाला। डरने वाला भी नहीं हूं। जब कोई मुद्दा ही नहीं है तो उसे मत बनाइए। यह चुनावी साल हो सकता है लेकिन इंदौरी लोग सुपर स्मार्ट हैं। मैं अपनी इच्छा से इंदौर आता रहूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि इंदौरी मेहमाननवाजी में कमी नहीं पड़ेगी। और हां, भोपाल बनाम इंदौर में, भोपाल हमेशा मेरा पसंदीदा रहेगा। मैं भोपाल को नीचे रखकर बेइमानी नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि वह न केवल मध्य प्रदेश का बल्कि पूरे भारत की बेस्ट सिटी है। चिल!” 

क्या है विवाद

अशनीर ग्रोवर हमेशा से अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इस बार रविवार को वह इंदौर गए थे। वहां उन्होंने कहा कि एक आइडिया होता है- प्लेइंग टू द गैलरी यानी तुम जहां जाओ, वहां की बढ़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा। अब मेरे साथ दिक्कत क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है। तुमने सर्वे खरीदा है। सीधी-सी बात है।” लोगों ने वहां हूटिंग कर दी। तब ग्रोवर ने संभलते हुए कहा कि सबसे साफ शहर होने के मामले में केवल चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते, मलबे को भी गिनते हैं। शहर में हर जगह निर्माण हो रहा है। मैं यह नहीं कह रहा कि इंदौर में गंदगी है। ग्रोवर के बयान को लेकर इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने लसूड़िया पुलिस थाने में मानहानि की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने ग्रोवर के खिलाफ सोमवार शाम को एफआईआर भी दर्ज कर ली है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें