
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इंदौर में भी क्रेज है। वे बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर और उज्जैन आ रहे है। वे महाकाल मंदिर में पूजा करने जाएंगे। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी के राज्याअभिषेक की वर्षगांठ के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और शिवाजी सर्कल का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा देवी अहिल्या बाई की पालकी में भी शामिल होंगे।
योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद इंदौर आ रहे है। इससे पहले वे वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में इंदौर आए थे और राऊ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया थ। तब उनका अली और बजरंगबली वाला बयान बड़ा चर्चित हुआ थ। पूरे पांच साल बाद योगी इंदौर आ रहे है। तीन माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए योगी भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल रहेंगे। चुनाव के दौरान उनका फिर मालवा निमाड़ में आना तय माना जा रहा है।
लोकमाता अहिल्या देवी की पुण्यतिथि पर निकलने वाली पालकी यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो रहे है।उन्होंने अहिल्योत्सव समिति को आने की सहमति दी है। उनके आगमन को देखते हुए समिति ने कार्यक्रम में कुछ फेरबदल करते हुए कार्यक्रम स्थल भी बदला। देवी अहिल्या की पालकी हमेशा की तरह गांधी हाॅल से राजवाड़ा तक निकलेगी, लेकिन कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में हो रहा है। उत्सव संयोजक सुधीर देड़गे ने बताया कि यह पहला मौका है कि योगी आदित्यनाथ इंदौर के किसी साामाजिक आयोजन में शामिल हो रहे है।
नए सिरे से छापेंगे आमंत्रण पत्र
उत्सव समिति इस बार योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने के लिए प्रयासरत थी। उनकी तरफ से सात दिन पहले ही सहमति दी गई। समिति ने आयोजन के आमंत्रण पत्र भी छपवा लिए थे, लेकिन उनका कार्यक्रम तय होने के बाद नए सिरे से आमंत्रण पत्र प्रकाशित करा कर वितरित किए गए। बाद में मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने तीन करोड़ की लागत से तैयार शिवाजी स्टेच्यू और उनके किले की प्रतिकृति का कार्यक्रम भी जुड़वा दिया।