Christian community is not migrating from Goa, going abroad for good jobs

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत इंदौर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से भी तमाम मुद्दों पर बात की। गोव से किश्चिन समुदाय की संख्या कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हे पलायन की जरुरत नहीं है। क्रिश्चिन समुदाय के लोग अच्छी जाॅब के कारण विदेशों में जा रहे है। कई परिवारों के पास पुर्तगाल की नागरिकता भी है।

विपक्षी दलों के गणबंधन ‘इंडिया’ के बारे में सावंत ने कहा कि यह गणजोड़ सनातन धर्म को मिटाने के लिए बना है। जिस तरह से नेता सनातन धर्म को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे है, वह इस गठबंधन की नीति और नियत को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मिटाने का काम अंग्रेज, मुगल और पुर्तगालियों ने करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मध्य प्रदेश सनातन धर्म को सामने वाला राज्य है। यहां के नागरिकों के सामने यह गठबंधन कोई मायने नहीं रखता।

मुख्यमंत्री सावंत ने समान नागरिक संहिता के सवाल पर कहा कि-मुझे खुशी है कि गोवा राज्य 1961 से समान नागरिक संहित का पालन कर रहा है। दूसरे राज्य अब इसे लेकर नियम बना रहे है। समान नागरिक संहित के मामले में गोवा दूसरे राज्यों के लिए रोल माॅडल है।

नेता पुत्रों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन योग्य उम्मीदवार का चयन करता है। जिस कार्यकर्ता में योग्यता होती है, उसे बराबर मौका मिलता है। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि कांग्रेस ने डेढ़ साल तक मध्य प्रदेश में सरकार चलाई, लेकिन इस तरह का कोई काम नहीं किया कि जनता कांग्रेस को दोबारा मौका दे सके। मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फिर कायम होगी,क्योकि भाजपा सरकार की योजनाएं जनता को पसंद आ रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें