The body of a young man was strangled with a towel and thrown into the ditch of Simrol Ghat.

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


इंदौर के समीप भेरुघाट पर चोरल घाट से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव के गले में गमछा कसा हुआ था। संभवत: हत्यारों ने गमछे से पहले युवक का गला घोटा और फिर शव को खाई में फेंक दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही आरोपियों का सुराग मिला है।

सिमरोल पुलिस को चोरल घाट की खाई में एक युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी। दो चरवाहे खाई में पशु चराने गए थे। उन्हें शव सबसे पहले दिखाई दिया थ। मौके पर सिमरोल पुलिस पहुंची और लाश 35 वर्षीय एक युवक की थी।

पुलिस ने युवक की जेंब तलाशी, लेकिन पहचान के लायक कोई दस्तावेज नहीं मिले। युवक ने काली टी शर्ट और नीले रंग का लोवर पहन रखा था। युवक के हाथ पर एमपीएस लिखा था। पुलिस को आशंका है कि युवक किसी वाहन मेें सवार रहा होगा और विवाद के चलते साथ रहे लोगों ने हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया।

पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल की है,ताकि मृतक की पहचान हो सके। पुलिस ने आसपास के गुमशुदा लोगों की जानकारी भी जुटाई है और हुलिए से मिलान किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें