Union Minister Jyotiraditya Scindia said - Small minded parties are jealous of the success of G-20 summit.

मध्य प्रदेश की रणजी टीम को पुरस्कृत किया गया।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


केंद्रीय नागरिक व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में शामिल होने के लिए इंदौर आए। उन्होंने विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा की। सिंधिया ने कहा कि देश को जी-20 समिट की मेजबानी का मौका मिला।

देश में समिट सफल रही। इससे छोटी मानसिकता वाले दलों को जलन हुई है। कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी विचारधारा और सोच अपनी लकीर बड़ी करने के बजाए दूसरों की लकीर छोटी करने की होती है। वे लोग विदेश में जाकर भारत माता की आलोचना कर रहे है। इस तरह की नकारात्मक ताकतों को देश की जनता पहचान चुकी है और जनता तीसरी बार सबक सिखाने को आतुर है। 

मंत्री सिंधिया ने कहा कि जी-20 समिट के कारण भारत, खाड़ी देशों से लेकर यूरोप तक व्यापार और अधोसरंचना की नींव रखने की पहल की गई है। विश्व के नेतागणों ने भारत की  आर्थिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक ताकत का अनुभव किया है। एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि भाजपा काॅडर बेस पार्टी है। दूसरी पार्टियों की तरह चुनाव विदेश या दिल्ली से संचालित नहीं होते। भाजपा में चुनाव प्रदेश, शहर, मंडल, वार्ड,पंचायत स्तर पर संचालित होते है। उन्होंने अन्य कुछ सवालों के जवाब भी दिए। 

तीन करोड़ के पुरस्कार बांटे

मंत्री सिंधिया ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एमपीसीए के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसमें पूर्व महिला किक्रेट टीम की कप्तान मिताली राज भी शामिल हुृई। कार्यक्रम में मंत्री सिंधिया ने कहा कि मैं वर्तमान और भविष्य को एक साथ देख रहा हूं। यह वह चेहरे हैं जो मध्य प्रदेश क्रिकेट और भारत क्रिकेट का भविष्य बनेंगे।

मध्य प्रदेश की महिला टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सिंधिया ने कहा कि मिताली  सिर्फ महिला खिलाड़ियों के लिए ही आदर्श नहीं है, बल्कि  देश के तमाम युवाओं के लिए आदर्श हैं। उन्होंने इस खेल को जैंटलमेंस गेम से बदलकर स्पोर्ट्समैन गेम में तब्दील किया। कार्यक्रम में क्रिकेट खिलाडि़यों को तीन करोड़ के पुरस्कार वितरित किए गए। कमेंटेटर सुशील दोशी को लाइफ टाइम अचिवमेंट पुरस्कार दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें