Gwalior News Youth dies due to electric shock while removing hoarding in

करंट लगने से मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार रात आठ बजे ग्वालियर शहर में प्रवेश कर चुकी है। इसी दौरान जब आशीर्वाद यात्रा शहर की हॉस्पिटल रोड से गुजर चुकी थी, उसके बाद युवक हॉस्पिटल रोड पर एमके प्लाजा के पास बिजली के खंभे से होर्डिंग उतार रहा था। इसी दौरान युवक को करंट लग गया। जब युवक को करंट लगा तो खंभे से जोरदार चिंगारी निकली और उसके बाद युवक नीचे जमीन पर गिरा। 

मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल निजी गाड़ी में बैठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर का नाम गजेंद्र रजक उर्फ बिट्टू बताया जा रहा है। वहीं, कंपू थाना पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक सागर जिले का रहने वाला था और भोपाल की एक कंपनी के लिए ठेकेदार के अंडर में ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान फ्लैक्स, बैनर और होर्डिंग लगाने के लिए अपने साथियों के साथ आया था। जब जन आशीर्वाद यात्रा हॉस्पिटल रोड से गुजर चुकी थी तो इस दौरान यह युवक खंभे पर चढ़कर उन होर्डिंग को उतारने का काम कर रहा था, इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया।

वहीं, सूचना मिलने के बाद कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जहां इस मामले की विवेचना की जा रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक सिंह जादौन ने बताया है कि मृतक युवक होर्डिंग हटाने के दौरान करंट की चपेट में आ गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सागर जिले का रहने वाला था, इसको लेकर मृतक के परिवारजनों को भी सूचना दे दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें