Gwalior Country Vice President Jagdeep Dhankhar reached Gwalior on a short stay

धनखड़ अल्प प्रवास पर पहुंचे ग्वालियर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर जिले में आए। यहां एयरपोर्ट पर उनका प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वह यहां 10 मिनट रुकने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए धौलपुर राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं।

राजस्थान में उनको एक कार्यक्रम में भाग लेना है। वापस लौटकर वह ग्वालियर आएंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं है। उप राष्ट्रपति की ट्रांजिट विजिट को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं, जिस समय उप राष्ट्रपति धनखड़ का आगमन हुआ, हल्की रिमझिम फुहार पड़ रही थी, जिस कारण वह छाता लगाकर ही स्थानीय नेताओं से मिले। इसके बाद दस मिनट तक वह यहां ठहरे और धौलपुर के लिए रवाना हो गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *