Bhopal News: Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri's Hanumant Katha will be held in Bhopal from 15th Septemb

धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पूर्व राज्य सभा सांसद स्व. कैलाश  सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी  प्रसून सारंग की पुण्य-स्मृति में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिये पीपुल्स मॉल परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं।

सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास  सारंग ने कथा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान  कलेक्टर  आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर  हरिनारायणचारी एवं नगर निगम, पीडब्लूडी समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

शनिवार को लगेगा दरबार

मंत्री  सारंग ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कथा पीपुल्स मॉल परिसर में शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं 16 सितंबर को कथा स्थल पर ही सुबह 11 बजे दिव्य दरबार का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कथा के पहले 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे अन्ना नगर से विवेकानंद पार्क  तक पं. श्री शास्त्री की शोभायात्रा निकाली जायेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *