मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री राजधानी भोपाल में हनुमंत कथा सुनाने वाले हैं। 26 सितंबर से 28 सितंबर तक धीरेंद्र शास्त्री भोपाल में कथा सुनाएंगे। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन करा रहे हैं। 26 सितंबर को कथा शुरू होने से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 28 सितंबर को बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार भी सजेगा। पहले बागेश्वर धाम सरकार की कथा 15 से 17 सितंबर को होनी थी, लेकिन भारी बारिश के अलर्ट के चलते आयोजन में बदलाव किया गया है।