
पोस्टमार्टम हाउस में बैठे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में सड़क के किनारे बाइकें खड़ी कर बात कर रहे चार युवकों को कार ने टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक मामा-भांजे थे। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। कार चालक मौके से भाग गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुफैलपुरवा कुइया रोड निवासी विपिन उर्फ अवधेश (40) सोमवार की शाम अपने भांजे तुफैलपुरवा निवासी नरेंद्र राजपूत (35) व तुफैलपुरवा निवासी दोस्त मोहित (25) बजरिया निवासी नारायण (30) के साथ अलग अलग बाइकों से राठ रोड स्थित नेशनल हाईवे के पास प्लॉट देखने गए थे।
जब सभी लोग घर वापस लौट रहे थे, राधे मोटर्स के पास खड़े होकर बातचीत करने लगे। उसी समय कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां विपिन और नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, नारायण व मोहित को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।