Amar Ujala started Junoon Khel Ka program to promote sports activities in Uttar Pradesh

बीएसए कार्यालय में बैठक हुई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अमर उजाला ‘जुनून खेल का’ कार्यक्रम लेकर आया है। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुझान और जागरुकता बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शारीरिक शिक्षा के साथ ही स्कूल में नियमित उपस्थित के लिए प्रोत्साहित करना और खेलकूद के माध्यम से सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।

इसके लिए जिले के 10 परिषदीय विद्यालयों का चयन कर लिया गया है। सोमवार को इसकी तैयारियों को लेकर बीएसए रामपाल सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई। चयनित दस विद्यालय केजीबीवी मड़ावरा, महरौनी, बिरधा, बार, तालबेहट, जखौरा, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय टेनगा बिरधा, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बम्हौरीकला जखौरा और उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सीरोनकलां बार हैं। 

इन विद्यालयों के सभी बच्चों को किसी न किसी माध्यम से खेलों से जोड़ा जाना है। खेल मैदानों के समतलीकरण आदि का कार्य ग्राम प्रधान के माध्यम से सहभागी कार्यों के तहत कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने कहा कि स्कूलों में चल रहीं खेलकूद की गतिविधियों के नियमानुसार ही खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। तालबेहट खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार बघेल ने बताया कि जिन परिषदीय विद्यालयों में खेल का मैदान नहीं है। वहां जुनून खेल के लिए मैदान की व्यवस्था करवाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें