Karnataka Express was about to pass through sunken track accident averted due to alertness of Keyman Rajendra

झांसी में रेलवे ट्रैक धंसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शनिवार की रात से लगातार हो रही भारी बरसात के बीच रविवार सुबह झांसी रेल मंडल में हेतमपुर-धौलपुर के बीच किमी संख्या 1288/34-36 पर झांसी-दिल्ली रेल ट्रैक धंस गया। ट्रैक के नीचे से गिट्टी और मिट्टी बह जाने की सूचना मिलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन- फानन ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। 

साढ़े चार घंटे तक रेल मार्ग ठप रहा जिससे दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया जबकि 20 से ज्यादा ट्रेनें तीन से चार घंटे तक लेट हुईं। झांसी-दिल्ली रेल मार्ग पर धौलपुर (राजस्थान) में शनिवार रात से भारी बरसात हो रही है। इससे रेल ट्रैक धंस गया। रविवार सुबह 6:11 बजे हेतमपुर-धौलपुर के बीच धंसे रेलवे ट्रैक को कीमैन ने देखा । कीमैन ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। 

दरअसल, झांसी में हेतमपुर-धौलपुर के बीच बारिश के चलते धंसे ट्रैक से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। इससे पहले रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे कीमैन राजेंद्र ने धंसे हुए ट्रैक को देख लिया। वहीं घटनास्थल की ओर ट्रेन को आता देख राजेंद्र ने तत्काल लाल झंडी दिखाई। 

लोको पायलट ने भी लाल झंडी देख 300 मीटर पहले इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। कीमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अफसरों ने कीमैन की सजगता की सराहना की है। दरअसल, हेतमपुर-धौलपुर के बीच सुबह छह बजे कीमैन राजेंद्र कुमार रेलवे ट्रैक को चेक करते हुए जा रहे थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *