
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन करते सीएम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लगभग दो सप्ताह पूर्व बारिश न होने के कारण खराब हो रही फसलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष अनुष्ठान करवाया था और बाबा महाकाल से कामना की थी कि वे अपना आशीर्वाद बनाएं ओर प्रदेश में अच्छी बारिश करें। मुख्यमंत्री की इस प्रार्थना को बाबा महाकाल ने स्वीकार कर लिया इसलिए आज सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धर्मपत्नी साधना सिंह और पुत्र कुणाल के साथ बाबा महाकाल के दरबार में आए, जहां उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में विशेष पूजन अर्चन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित रहे।
गर्भगृह में भी किया विशेष पूजन अर्चन
पंडित प्रदीप गुरु, पंडित दिलीप गुरु, पंडित यश गुरु के द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के द्वारा महामृत्युंजय के मन्त्रों से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन करवाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री व उनके परिवार बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिया।
शिव दिखे अंतर्ध्यान, साधना ने की मन्त्रों से साधना
नंदी हाल में शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में मुख्यमंत्री और उनके परिवार का विशेष पूजन अर्चन करवाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां बाबा महाकाल की आराधना में हाथ जोड़कर लीन दिखाई दिए तो वहीं, पत्नी साधना सिंह मन्त्रों का जाप कर मंत्र साधना करती नजर आईं।