Ujjain Mahakal: Goa Chief Minister Pramod Sawant visited Baba Mahakal

बाबा महाकाल की शरण में गोवा के सीएम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने महाकालेश्वर पहुंचे। भस्मारती में शामिल होकर सीएम सावंत ने गोवावासियों की आरोग्यता और गोवा के विकास की प्रार्थना भगवान महाकाल से की। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए यहां आया था। मेरे साथ हमारे दामोदर नायक और विश्वजीत राणे हैं। गोवा के लोगों को आरोग्यता के साथ इस राज्य को विकास पर ले जाने की कामना मैंने बाबा महाकाल से की है। देश का जिस तरह से विकास हो रहा है बस उसी तरह से गोवा राज्य का भी विकास हो ऐसी ही प्रार्थना बाबा महाकाल से है। 

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित ओम गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि भाद्रपद के दूसरे सोमवार पर आज सुबह गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने अपने मंत्रियों के साथ आए थे, जिन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। भस्म आरती के दौरान मुख्यमंत्री बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए जो कि बाबा महाकाल के जयकारों पर जमकर तालियां बजा रहे थे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत एवं मंत्रियों के द्वारा बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उनका श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें