भादो मास के दूसरे सोमवार यानी 11 सितंबर को बाबा महाकाल की आखिरी शाही सवारी निकलेगी। 10वीं शाही सवारी में बाबा भक्तों को एक साथ 10 रूपों में दर्शन देंगे। शाम चार बजे भगवान श्री महाकाल शाही सवारी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी के अनुसार भाद्रपद माह की दूसरी और दसवीं सवारी 11 सितंबर 2023 को शाही सवारी के रूप में निकलेगी।