Notice to Congress President Kharge, sought reply for showing Ashok Chakra in the middle of the word INDIA

Mallikarjun Kharge
– फोटो : Social Media

विस्तार


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ग्वालियर के एक अधिवक्ता ने कानूनी नोटिस भेजा है। उनसे तीन दिन में INDIA शब्द के बीच में अशोक चक्र दिखाने पर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने की दशा में अधिवक्ता उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ने की बात भी कह रहे हैं।  

बता दें कि ये नोटिस ग्वालियर के कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले भाजपा के समर्थित अधिवक्ता अवधेश तोमर ने भिजवाया है। दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विटर हैंडल पर विपक्षी दलों के समूह इंडिया गठबंधन का एक लोगो अपनी वेबसाइट पर जारी किया था। इसमें अंग्रेजी में इंडिया लिखे शब्दों के बीच में अशोक चक्र को प्रदर्शित किया गया था। भाजपा समर्थित वकील का कहना है कि कोई भी राजनीतिक दल इस चिन्ह का अपने व्यक्तिगत लोगो पर  प्रदर्शन अथवा अन्य कहीं इस्तेमाल नहीं कर सकता। यह राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह है। इसे लेकर भाजपा के पदाधिकारी और वकील अवधेश तोमर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब चाहा है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात कही है। 

नोटिस में कहा गया है कि खरगे इसके लिए माफी मांगें। समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराएं और अशोक चिन्ह को हटाएं। खास बात यह है जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच तलवार खिंची हुई है। इसी विवाद के चलते केंद्र सरकार अब इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की कोशिश में जुटी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें