ललितपुर। दिल्ली जी-20 सम्मेलन के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने रविवार को वाराणसी पहुंच कर होटल ताज में बुंदेली सम्राट लोक कला संस्था बिरधा के कलाकारों की प्रस्तुति देखी। उन्होंने कलाकारों से बुंदेली संस्कृति के बारे में बातचीत करते हुए राई व सैरा नृत्य की सराहना की।
मोहनी ग्रुप के संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद और बुंदेलखंड के लिए ये गौरव के पल थे। उन्होंने बताया कि मोहिनी ग्रुप ने इसके पहले जी-20 के कई कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी है। ब्यूरो