संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Tue, 12 Sep 2023 12:24 AM IST
कोचिंग से घर लौटे पुत्र ने देखा शव
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एक युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन फांसी लगाने का कारण नहीं बता पाए।
शहर के मोहल्ला नईबस्ती क्षेत्रपाल मंदिर के पीछे निवासी तेजपाल सिंह यादव (38) का शव सोमवार की शाम को उसके घर के अंदर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने बताया कि सोमवार को तेजपाल सिंह अपनी पत्नी द्रौपती के साथ था। जबकि पुत्र कोचिंग गया हुआ था। कोचिंग से जब वह घर आया और कमरे में गया तो यहां पिता तेजपाल फंदे पर लटके
शोर सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और फंदे से नीचे उतारकर तेजपाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का एक पुत्र है। परिजनों ने बताया कि तेजपाल ने किसी समस्या का कोई जिक्र नहीं किया। उसने फांसी क्यों लगा ली, उन्हें पता नहीं चला।