परिजनों ने कहा-कूदते समय सिर कुएं की दीवार पर लगे पत्थर से टकराने के कारण हुआ हादसा
कक्षा सात में पढ़ता था किशोर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कुएं में नहाते समय कक्षा सात में पढ़ने वाला एक छात्र पानी में डूब गया। परिजन उसे कुएं से निकालकर जिला अस्पताल ले गए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली के अंतर्गत ग्राम मैलवारा निवासी तेज सिंह (14) पुत्र हल्काई सहरिया कक्षा सात का छात्र था। सोमवार की दोपहर वह मोहल्ले में स्थित कुएं में नहा रहा था। तेज सिंह कुएं की मुंडेर से कूद-कूदकर नहा रहा था। अन्य बच्चे उसे नहाते हुए देख रहे थे। इस दौरान वह जब मुंडेर से कुएं में कूदा तो बाहर नहीं निकला। काफी देर तक जब तेज सिंह बाहर नहीं आया तो बच्चे घबरा गए और घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी।
तेज सिंह के परिजन मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे अपने बच्चे को खोजकर उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि तेज सिंह के सिर में चोट लगी थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कुएं में नहाने के लिए कूदते समय तेज सिंह का सिर कुएं की दीवार में लगे पत्थर से टकरा गया, जिससे वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता ने बताया कि तेज सिंह अच्छी तरह से तैरना जानता था। मृतक के दो भाई व एक बहन है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद ने बताया कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।