झांसी। हेतमपुर-धौलपुर के बीच बारिश के चलते धंसे ट्रैक से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। इससे पहले रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे कीमैन राजेंद्र ने धंसे हुए ट्रैक को देख लिया। वहीं घटनास्थल की ओर ट्रेन को आता देख राजेंद्र ने तत्काल लाल झंडी दिखाई। लोको पायलट ने भी लाल झंडी देख 300 मीटर पहले इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। कीमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अफसरों ने कीमैत की सजगता की सराहना की है।

दरअसल, हेतमपुर-धौलपुर के बीच सुबह छह बजे कीमैन राजेंद्र कुमार रेलवे ट्रैक को चेक करते हुए जा रहे थे। 6:11 मिनट पर उन्होंने किमी संख्या 1288/34-36 पर ट्रैक को धंसा देखा। उधर, कर्नाटक से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस हेतमपुर स्टेशन से धौलपुर की ओर बढ़ रही थी। कीमैन राजेंद्र ने ट्रेन को आता देख ट्रैक पर लाल झंडी लगा दी। लोको पायलट ने लाल झंडी देख तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए। अचानक ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। बारिश के दौरान ट्रेन के बीच रास्ते में खड़े हो जाने से यात्री परेशान हो गए। ब्यूरो

ट्रेनों में यात्री हुए परेशान

रेलवे ट्रैक धंसने के चलते 20 से ज्यादा ट्रेनें दो से तीन घंटे तक जहां-तहां खड़ी रहीं। ट्रेन के बीच रास्ते में खड़े हो जाने के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंगला एक्सप्रेस के कोच में पानी खत्म हो जाने से यात्री परेशान रहे। वहीं एपी एक्सप्रेस, उत्कल, सचखंड एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में भी यात्री परेशान रहे।

झांसी में इंतजार करते रहे यात्री

ट्रेन के झांसी पहुंचने का समय होने पर भोपाल और दिल्ली की ओर यात्रा करने वाले यात्री स्टेशन पहुंच गए थे। ट्रेनें लेट होने के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना पड़ा। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक, दो, तीन और प्रतीक्षालय में घंटों तक यात्री ट्रेनोें का इंतजार करते रहे।

ये ट्रेनें रहीं लेट

दिल्ली की ओर से आने वाली पंजाब मेल साढे तीन घंटे, रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, हीराकुडो एक्सप्रेस पौने चार घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पौने चार घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस तीन घंटे, आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तीन घंटा, मंगला एक्सप्रेस पौने चार घंटे, गतिमान एक्सप्रेस ढाई घंटा, कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पौने चार घंटे, वंदेभारत एक्सप्रेस ढाई घंटा, खजुराहो एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा लेट रही। वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांच घंटा, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आठ घंटे, समता एक्सप्रेस पांच घंटे, तिरुक्कुरल सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, झेलम एक्सप्रेस तीन घंटे, हिमसागर एक्सप्रेस 10 घंटे, पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस चार घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस दो घंटे, हीरोकुड एक्सप्रेस आठ घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस पांच घंटे, मंगला एक्सप्रेस चार घंटे, मैसूर एक्सप्रेस आठ घंटे लेट रही।

आधा घंटे लेट गई गतिमान एक्सप्रेस

रेलवे ट्रैक धंसने के चलते गतिमान एक्सप्रेस दोपहर 12.35 बजे की जगह दोपहर तीन बजे झांसी पहुंची। ट्रेन को दिल्ली के लिए आधा घंटे की देरी से साढ़े तीन बजे रवाना किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें