– पानी न मिलने से कमजोर पड़ रहे थे मूंगफली के दाने
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पिछले दो दिनों में हुई करीब 80 मिलीमीटर बारिश ने बुंदेलखंड के सूखे को धो दिया। बारिश ने सूखे से सहमे किसानों के चेहरों में दोबारा रौनक ला दी। रविवार को भी जिले में करीब 47 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड हुई। इससे पीली पड़ रही मूंगफली, तिल समेत धान की फसल में दोबारा जान आ गई। कृषि अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से सूखे की आशंका दूर हो गई है। मौसम विभाग ने अभी आगे भी बारिश की संभावना जताई है। किसानों को अपने खर्च से सिंचाई नहीं करानी होगी।
झांसी में 880 मिलीमीटर बारिश को औसत बारिश माना जाता है लेकिन, सितंबर माह के पहले सप्ताह में ही 412्र.63 मिलीमीटर बारिश हुई थी। यह औसत बारिश का महज 46.81 प्रतिशत था। कम बारिश होने से मूंगफली, तिल, धान समेत अन्य फसलें पीली पड़ने लगी थीं। खेतों में दरार दिखाई पड़ने लगी थी। मूंगफली के दाने भी कमजोर हो रहे थे। तिल में भी फली भी नहीं लग रही थी। बारिश न होने की वजह से उत्पादन मेंं गिरावट की आशंका पैदा हो गई थी। किसान भी इस वजह से परेशान थे लेकिन, छह सितंबर से एक बार फिर बादलों ने यहां डेरा जमा लिया। इसके बाद बारिश आरंभ हुई। 9 एवं 10 सितंबर को दो दिन में ही कुल करीब 80 एमएम बारिश हो गई। इससे सबसे अधिक मूंगफली को फायदा हुआ। जिला कृषि अधिकारी केके सिंह का कहना है कि इस बारिश से सिंचाई की आवश्यकता अब किसानों को नहीं रहेगी।
इनसेट
फसल बोवाई का रकबा (हेक्टेयर में)
धान 8017
मूंगफली 1.34 लाख
तिल 90 हजार
अरहर 1238
उड़द 65078
बारिश के आंकड़े
9 सितंबर – 33 मिलीमीटर
10 सितंबर- 47 मिलीमीटर
अब तक औसत वर्षा- 470 मिली