फॉलोअप
इमरजेंसी में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। शनिवार को इलाज में लापरवाही के आरोप में चिकित्सक और तीमारदारों के बीच हुई मारपीट के मामले में चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
बता दें कि शनिवार की सुबह बिजेरा राजपुर कानपुर देहात निवासी ऋषभ (22) पुत्र संतोष कुमार को सर्पदंश के कारण अचेत होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टर के न होने और जूनियर डॉक्टरों के समय से इलाज न करने के आरोप लगाते हुए ऋषभ के परिजनों ने शिकायत की।
इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि इमरजेंसी में इलाज के लिए मरीज को भर्ती किया पर जूनियर डॉक्टरों ने हम लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मरीज के परिजनों का कहना था कि चार बहनों में इकलौता भाई होने के कारण तबीयत बिगड़ने पर हम लोगों ने इलाज के लिए सिर्फ अच्छी तरह से इलाज के लिए कहा था लेकिन स्वास्थ्य कर्मी विवाद करने लगे।
देखते ही देखते थोड़ी देर में जूनियर डॉक्टर और तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों को हल्की-फुल्की चोट भी आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मरीज ऋषभ के चाचा आशुतोष पुत्र महाराज सिंह निवासी बिझौना कानपुर देहात को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए उरई कोतवाली भी ले गई थी।
बवाल के बाद हुई मारपीट को लेकर मेडिकल कॉलेज जूनियर डॉक्टर बृजेश कुमार की तहरीर पर उरई कोतवाली पुलिस ने मरीज के परिजन संतोष सिंह, आशुतोष सिंह पुत्रगण महाराज सिंह के खिलाफ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।
उधर देर रात चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज में कुछ देर के लिए हड़ताल भी की थी। मरीजों को जिला अस्पताल भेजने लगे थे। बाद में सीनियर चिकित्सकों के समझाने पर शांत हुए थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।