संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 11 Sep 2023 12:36 AM IST
उरई। बाइक अनियंत्रित होकर स़ड़क पर गिर गई। जिससे उसमें सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। झांसी के सिविल लाइन निवासी सिपाही मिलाप चंद्र (58) शनिवार को बाइक से झांसी की ओर जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक यमुना पुल के पास पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।(संवाद)
ई रिक्शा और बाइक भिड़े, तीन घायल
कदौरा। थाना क्षेत्र के नाका पुलिया के पास रविवार को ई-रिक्शा व बाइक भिड़ गए। जिसमे सवारी भरकर जा रहे हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी ई रिक्शा चालक पूरन (40) गिरजा देवी (30)व कदौरा थाना क्षेत्र के मदरालालपुर गांव निवासी रजनी (45) गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने सभी को सीएचसी पहुंचाया जहां रजनी व पूरन की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। (संवाद)
जान से मारने की नियत से की फायरिंग
उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मिनौरा कालपी निवासी रामकुमार ने कोतवली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बृजेंद्र कुमार व चार अन्य लोगों ने मिलकर उसको व उसके साले चंद्र पाल के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। (संवाद)